Mother love shayari in hindi |
Heart Touching Shayari for Mother : मां' को शब्दों में बांध पाना असंभव है, वह ममता का वो सागर है जिसमें भावनाएं हिलोरे लेती रहती हैं इसलिए तो कहा गया है कि अगर ईश्वर को देखना चाहते हो तो मां को देख लेना चाहिए।
मुझे उम्मीद है आपको आगे एक से एक अच्छी, प्यारी एवं मन मोह लेने वाली शायरी मिल जायेगी। आगे पढ़ें 2024 की सबसे लाज़वाब शायरी अपनी प्यारी माँ के लिए।
भले ही मोहब्बत का जिक्र करता है ये सारा जमाना, पर प्यार की शुरुआत आज भी माँ से होती है...!
माँग लूँ ये मन्नत की फिर वही जहाँ मिले फिर वही गोद फिर वही माँ मिले।
तकिए बदले हमने बेशुमार लेकिन तकिए हमें सुलाते नहीं, बेखबर थे हम कि तकिए में मां की गोद को तलाशते नहीं।
मौका मिले जब भी कोई तुमको उस माँ को खुसी दिए जाना खुशी हो या गम के बदल सदा खुस रखना और मुस्कुराना।
सर पर जो हाँथ फिरे तो हिम्मत मिल जाए माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाए।
माँ के लिए शायरी - Shayari for Mother in Hindi
Mother love shayari |
वह जमी मेरा वही आसमान है, वह खुदा मेरा वही भगवान है, क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़कर, मां के कदमों में सारा जहान है..!!
मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है, मार डालती यह दुनिया कब की हमें लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है।
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये, चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ, हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें, जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां।
हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी,लेकिन सालों साल देखा है माँ को, उसके चेहरे पे न थकावट देखी,न ममता में मिलावट देखी।
Heart Touching Shayari For Mother in Hindi
तेरी डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती नहीं, माँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं..!!
जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था, गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था।
खुदा का दूसरा रूप है माँ ममता की गहरी झील है माँ वो घर किसी जन्नत से कम नहीं जिस घर मे खुदा की तरह पूजी जाती है माँ।
मै निकला था एक बंजर से रास्ते की और सुकून की तलाश में, अदब की बात है कि सुकून मिला मुझे मेरी मां की ही गोद में।
चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।
उसने मुझे एक थप्पड़ मारा और खुद रोने लगी, सबको खिलाया और खुद बिना खाये सोने लगी।
Quotes for Mother in Hindi
यूं तो मैं दुनिया के सारे ग़म, हंसी से उठा लेता हूं, लेकिन मां जब भी याद आती हैं, मैं अक्सर रो दिया करता हूं..!!
मेरी तक़दीर में एक भी गम ना होता अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता।
जो बना दे सारे बिगड़े काम, माँ के चरण में होते चारों धाम।
मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती हैं, माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।
आज लाखों रुपये बेकार हैं। वो एक रुपय के सामने। जो माँ स्कूल जाने वक्त देती थी।
जब भी देखा मेरे किरदार पे धब्बा कोई, देर तक बैठ के तन्हाई में रोया कोई। "मेरी माँ"
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है, माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
ऐसे ही ढेरों सारा Hindi Status, Hindi Quotes, Hindi Jokes, Hindi Shayari के लिए आप इस वेबसाइट को बुकमार्क कर लें ताकि अगली बार आप इसका फायदा उठा सके।
ये भी पढ़ें -
* Heart Touching Shayari for Mother in Hindi
ये भी पढ़ें -
* Heart Touching Shayari for Mother in Hindi
0 Comments